Trending Nowदेश दुनिया

UP elections first phase polling: पहले चरण के लिए मतदान शुरू, 58 सीटों के लिए हो रही वोटिंग, ईवीएम खराब होने की खबर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) में पहले चरण का मतदान (UP elections first phase polling) आज है। पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरु हो गया है। यहां के सारे केंद्रों में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। पहले चरण में 623 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 73 महिलाएं हैं। इसके अलावा 9 मंत्री भी इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण में कुल 2.27 करोड़ मतदाता शामलि हैं। जिसमें 1.27 करोड़ पुरुष और 1 करोड़ महिलाएं  हैं। 2017 के चुनाव में इन 58 सीटों में बीजेपी ने 53 सीटें जीती थीं।

बता दें कि यूपी चुनाव में (UP elections first phase polling) पश्चिम यूपी में सपा-रालोद ने गठबंधन किया है। सपा ने 28 और रालोद ने 29 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। एक सीट अनूपशहर NCP को दी है। वहां केके शर्मा चुनाव मैदान में हैं। वहीं बीजेपी, कांग्रेस और बसपा सभी 58 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। ऐसा माना जाता है कि वोटिंग के पहले चरण का रुझान ही बाकी के रुझान तय करते हैं, ऐसे में पश्चिमी यूपी का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। इससे ही आगे की स्थिति साफ हो होगी।लोगों में मतदान को लेकर उत्साह

यूपी के पहले चरण के चुनाव के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। धुंध और कोहरे के बाद भी मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही लाइन में नजर आ रहे हैं।

ईवीएम खराब होने की खबर

शामली और मेरठ से ई‌‌वीएम (EVM) के खराब होने की भी खबरें आई है। शामली के गोहरपुर गांव में ईवीएम मशीन से मात्र 3 वोट पड़ने के बाद ही वह खराब हो गई। जिसकी वजह से वहां मतदान रुक गया है और मतदान केंद्र पर लंबी लाइन लग गई है। वहीं मेरठ में कैंट में मतदान केंद्र के बूथ नंबर- 20 पर एक ईवीएम के खराब होने की जानकारी प्रशासन को दी गई है। तकनीकी टीम उसे सुधारने में लगी है। मथुरा के बलदेव विधानसभा में भी केफरह क्षेत्र में बूथ नंबर 442 पर ईवीएम मशीन खराब होने की खबर है।

Share This: