Trending Nowदेश दुनिया

UP: “मत करना रामलीला में काम वरना अंजाम बुरा होगा”,भगवान राम का किरदार निभाने वाले दानिश को मिली धमकी, CM योगी ने भेजा है निमंत्रण

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बरेली में कुछ धर्म के ठेकेदारों को ये बात पसंद नहीं आई कि कोई मुस्लिम व्यक्ति रामलीला में भगवान राम किरदार निभाए। भगवान राम और कैकई का किरदार निभाने वाले दानिश खान और सामियुन खान को धमकी दी गई है कि वे रामलीला में काम करने के लिए ना जाएं वरना अंजाम बुरा होगा। आपको बता दें कि अयोध्या में होने प्रसिद्ध रामलीला में भगवान राम और कैकई का किरदार निभाने के लिए दानिश खान और सामियुन खान को योगी सरकार की तरफ से निमंत्रण मिला है। दोनों कलाकारों ने धमकी दिए जाने की शिकायत बरेली पुलिस में दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाने वाले दानिश ने पुलिस को बताया कि वे रामलीला में काम करते रहे हैं लेकिन उनके घर के ही पास रहने वाला खालिद नाम का एक शख्स उन्हें काम न करने के लिए धमकी दे रहा है। दानिश ने बताया कि सिर्फ उसे ही नहीं बल्कि सामियुन खान नाम की महिला जो कैकई का रोल निभाती है, उनको भी रामलीला में काम ना करने की धमकी दी जा रही है।

UP Ramleela

दानिश द्वारा पुलिस को दी गयी शिकायत के मुताबिक बरेली के कसाई टोला मोहल्ले के कुछ दबंग लोग भी खालिद के साथ मिलकर रामलीला में काम न करने का दबाव बना रहे हैं। योगी सरकार के बुलावे से ही दबंग नाराज हो गये और धमकी दी कि अगर रामलीला में काम किया तो इसका नतीज भुगतना होगा। खालिद ने बताया कि वे 15 सालों से थियेटर कर रहे हैं और कई बार रामलीला में भगवान राम का किरदार निभा चुके हैं। जब से खालिद ने रामलीला में काम करना शुरू किया है तब से ही उन्हें परेशान किया जा रहा है।

Bareilly

खालिद ने बताया कि कभी-कभी अभ्यास के बाद तिलक लगाकर वापस घर चले आ जाते हैं तो उनके साथ अभद्रता की जाती है उन्हें परेशान किया जाता है।वहीं बरेली पुलिस ने दोनों कलाकरों की शिकायत दर्ज कर ली है। दानिश की शिकायत के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बारादरी थाना पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बरेली में कुछ धर्म के ठेकेदारों को ये बात पसंद नहीं आई कि कोई मुस्लिम व्यक्ति रामलीला में भगवान राम किरदार निभाए। भगवान राम और कैकई का किरदार निभाने वाले दानिश खान और सामियुन खान को धमकी दी गई है कि वे रामलीला में काम करने के लिए ना जाएं वरना अंजाम बुरा होगा। आपको बता दें कि अयोध्या में होने प्रसिद्ध रामलीला में भगवान राम और कैकई का किरदार निभाने के लिए दानिश खान और सामियुन खान को योगी सरकार की तरफ से निमंत्रण मिला है। दोनों कलाकारों ने धमकी दिए जाने की शिकायत बरेली पुलिस में दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाने वाले दानिश ने पुलिस को बताया कि वे रामलीला में काम करते रहे हैं लेकिन उनके घर के ही पास रहने वाला खालिद नाम का एक शख्स उन्हें काम न करने के लिए धमकी दे रहा है। दानिश ने बताया कि सिर्फ उसे ही नहीं बल्कि सामियुन खान नाम की महिला जो कैकई का रोल निभाती है, उनको भी रामलीला में काम ना करने की धमकी दी जा रही है।

UP Ramleela

दानिश द्वारा पुलिस को दी गयी शिकायत के मुताबिक बरेली के कसाई टोला मोहल्ले के कुछ दबंग लोग भी खालिद के साथ मिलकर रामलीला में काम न करने का दबाव बना रहे हैं। योगी सरकार के बुलावे से ही दबंग नाराज हो गये और धमकी दी कि अगर रामलीला में काम किया तो इसका नतीज भुगतना होगा। खालिद ने बताया कि वे 15 सालों से थियेटर कर रहे हैं और कई बार रामलीला में भगवान राम का किरदार निभा चुके हैं। जब से खालिद ने रामलीला में काम करना शुरू किया है तब से ही उन्हें परेशान किया जा रहा है।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: