UP CRIME NEWS: शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाली घटना…कारोबारी ने पहले 4 साल के बेटे को खिलाया जहर, फिर पत्नी संग की आत्महत्या

UP CRIME NEWS: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर ज़िले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। यहां एक व्यवसायी ने पहले अपने 4 साल के मासूम बेटे को मौत के हवाले कर दिया और फिर पत्नी के साथ फंदे से झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि व्यापारी पर कर्ज का बोझ था और लगातार व्यापारिक नुकसान से वह मानसिक दबाव में जी रहा था।
घटना का खुलासा ऐसे हुआ
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 35 वर्षीय सचिन ग्रोवर, उनकी 30 वर्षीय पत्नी शिवांगी और बेटे फतेह (4 वर्ष) के रूप में हुई है। यह त्रासदी रोज़ा थाना क्षेत्र के दुर्गा एंकलेव कॉलोनी में घटी। बुधवार की सुबह जब घर से कोई आहट नहीं आई तो पड़ोसियों को संदेह हुआ। खिड़की से झांकने पर उन्हें कमरे में अजीब स्थिति दिखाई दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई।
दिल दहला देने वाला मंजर
अंदर का दृश्य भयावह था—पति और पत्नी अलग-अलग कमरों में रस्सी से लटके हुए मिले जबकि छोटा बेटा बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ा था। तीनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिवार के साथ-साथ पूरी कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई।
मासूम को जहर पिलाकर किया खात्मा
डॉक्टरों की रिपोर्ट में सामने आया कि बच्चे को जहर दिया गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दंपति ने पहले बेटे को चूहे मारने वाली दवा पिलाई और फिर दोनों ने अलग-अलग कमरों में जाकर फंदा लगा लिया। पत्नी की लाश बेडरूम में पाई गई जबकि पति ने ड्राइंग रूम में जान दी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और मामले की तहकीकात कर रही है।
कर्ज और तनाव बना कारण
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सचिन ग्रोवर का कारोबार लंबे समय से घाटे में चल रहा था। कर्जदारों का दबाव और लगातार नुकसान ने उसकी मानसिक स्थिति को बेहद कमजोर कर दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि इसी तनाव ने उसे इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर किया। हालांकि पुलिस अभी सभी पहलुओं की जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ जारी है।
सदमे में परिजन और मोहल्ला
अचानक हुई इस त्रासदी से पूरा परिवार सदमे में है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि कल तक हंसता-खेलता परिवार आज इस तरह खत्म हो जाएगा। पड़ोसियों का कहना है कि सचिन और शिवांगी सामान्य दिखते थे, लेकिन अंदर ही अंदर परेशानी झेल रहे थे। घटना के बाद कॉलोनी का माहौल गमगीन है और हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि आखिर किस हालात ने इस परिवार को इतनी भयावह मंज़िल तक पहुंचा दिया।