Trending Nowदेश दुनिया

UP: लखनऊ में अमित शाह का संबोधन, गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां, पूर्व की सरकारों को जमकर सुनाई खरी खोटी

नई दिल्ली। लोगों की आमद से गुलजार रहने वाली उत्तर प्रदेश की गलियां अब सियासी सूरमाओं का ख़ैर-मक़्दम करने के लिए तैयार हो चुकी हैं। गलियों में पसरे सन्नाटों को चीड़ते हुए सियासी सूरमाओं के कदम हर शख्स के दर पर दस्तक देने की जद्दोजहद में मसरूफ नजर आ रहे हैं। भला आए भी क्यों न। कुछ माह बाद प्रदेश में चुनावी तुहरी जो फूंकने वाली है। ऐसे में क्या कांग्रेस, क्या बीजेपी, क्या सपा, क्या बसपा, सभी के सभी अपनी गोटियां फिट करने में जुट चुके हैं। प्रियंका गांधी की सक्रियता से तो आप वाकिफ ही होंगे।

amit shah address

वह अभी फुल फॉर्म में नजर आ रहीं हैं। उधर पूर्वांचल में बीजेपी की सक्रियता से तो आप वाकिफ ही होंगे। वहीं, समस्त प्रदेश को साधने के ध्येय से आज बीजेपी के तमाम सियासी सूरमा राजधानी लखनऊ में कार्यक्रम का संबोधन करने पहुंचे। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने यह अभियान बीजेपी की बिसात को बिछाने के ध्येय से शुरू किया है, ताकि अधिक संख्या में लोग बीजपी में शामिल होकर पार्टी को नई मजबूती प्रदान कर सकें। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मौजूद थे। उन्होंने माल्यार्पण कर गृह मंत्री का स्वागत किया।

Share This: