पाकिस्‍तान में अज्ञात की वापसी, जैश के शीर्ष आतंकवादी अब्दुल अजीज की रहस्यमय परिस्थिति में मौत

Date:

कराची। पाकिस्‍तान में फिर अज्ञात लोगों की वापसी हो गई है। जैश के शीर्ष आतंकवादी अब्दुल अजीज को रहस्यमय परिस्थिति में पाकिस्तान में मृत पाया गया। वह गजवा-ए-हिंद का कट्टर समर्थक था। इस घटना के बाद आतंकवादियों में भय व्‍याप्‍त हो गया है।

यह मौत जैश के शीर्ष सदस्यों के बीच रहस्यपूर्ण मौतों की एक कड़ी में नवीनतम है। सोशल मीडिया पर अफवाह है कि उन्हें “अज्ञात गनमैन”  ने निशाना बनाया है। उनका शव उनके एक सहकर्मी/सहयोगी द्वारा पाया गया।

पाकिस्तानी पुलिस ने मृत्यु का कारण आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं किया है। जैश ने इसे “हार्ट अटैक” माना, लेकिन जांच जारी है। अजीज जैश-ए-मोहम्मद का एक कद्दावर कमांडर था, जिन्होंने अनेक रैलियों में भारत-विरोधी बयान दिए और “ग़ज़वा-ए-हिंद” की ओर भी उन्मुख थे

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related