Trending Nowशहर एवं राज्य

अज्ञात आरोपी ने युवती की सरेआम हत्या, शव के बाजू में कुल्हाड़ी

जशपुर : जिले के कुनकुरी से तपकरा जाने वाली स्टेट हाईवे में खारी झरिया के पास स्कूटी सवार युवती की सरेआम हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को साढ़े 11 बजे करीब खारी झरिया पुलिया के पास स्कूटी सवार एक युवती को अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी के बेंत से हमला कर युवती की जान ले ली। युवती नीले रंग के स्कूटी में सवार थी और स्कूटी के ऊपर अंग्रेजी में बबली नाम लिखा हुआ है। मृतिका का शव मुंह के बल सड़क पर रखा हुआ है। उसके सिर के पिछले हिस्से में खून निकल रहा है और शव के बाजू में कुल्हाड़ी भी राखी थी। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है अभी तक मृतिका की शिनाख्ती नहीं हो पाई है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: