नक्सली लीडर हिड़मा के गाँव में अनोखी शादी, CRPF जवानों ने निभाया ‘भाई’ का फर्ज

Date:

सुकमा : नक्सल प्रभावित सुकमा ज़िले के पूवर्ती गाँव में एक अद्भुत दृश्य सामने आया, जिसने दिलों को छू लिया। कभी नक्सल आतंक का गढ़ रहे इस गाँव में एक बेटी की शादी के मौके पर सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ जवानों ने भाई का फ़र्ज़ निभाते हुए उसे नेग दिया और पूरे गाँव के साथ विवाह की खुशियों में शामिल हुए।

पूवर्ती वही गाँव है, जिसे कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा का गृहग्राम माना जाता है। यहाँ की एक बेटी की शादी थी, और गाँव से थोड़ी दूरी पर 150वीं बटालियन के जवान तैनात थे। बेटी की विदाई के समय ग्रामीण दुल्हन को लेकर सीधे सीआरपीएफ कैंप पहुँच गए, ताकि वह अपने इन रक्षकों भाइयों से मिल सके।

सीआरपीएफ अधिकारियों और जवानों ने भी भावनात्मक जुड़ाव दिखाते हुए दुल्हन को आशीर्वाद दिया, उसे नेग भेंट किया और पूरे गाँव के साथ नाचते-गाते शादी की खुशियाँ बाँटी।

यह तस्वीर न केवल मानवता की है, बल्कि यह शांति, विश्वास और बदलाव की भी कहानी है। वर्षों से नक्सलवाद की छाया में जी रहे इस क्षेत्र में अब शांति और सौहार्द के रंग दिखाई दे रहे हैं।

केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा शांति बहाली और विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप क्षेत्र में विश्वास बहाली की ऐसी मिसालें अब सामने आ रही हैं।

पूवर्ती गाँव की यह शादी सिर्फ़ एक सामाजिक आयोजन नहीं, बल्कि नफरत के स्थान पर भरोसे की नींव रखने वाली ऐतिहासिक घड़ी बन गई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related