chhattisagrhTrending Now

CM साय से केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे की मुलाकात, इस विकास कार्यों पर हुई चर्चा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ में कोयला खनन, उत्पादन और उससे जुड़े विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

 

बता दें कि बैठक में राज्य में कोयला उत्पादन की स्थिति, खनन कार्यों की प्रगति, श्रमिकों के कल्याण और स्थानीय विकास परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में कोयला और ऊर्जा क्षेत्र में विकास की व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं, जिन्हें मिलकर साकार किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड के उपयोग को लेकर भी विशेष चर्चा की और कहा कि इस राशि का उपयोग अधिक से अधिक जनकल्याणकारी कार्यों, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार में किया जाना चाहिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक हरीश दुहन, सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share This: