Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

रायपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रायपुर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, धरमलाल कौशिक, ललित जैसिंघ सहित बीजेपी के कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। बता दें कि छत्तीसगढ़ को आज 9240 करोड़ की लागत से कुल 1017 किलोमीटर लम्बाई की 33 सड़क परियोजनाएं मिलने वाली हैं।केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में इसका लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस आयोजन में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी शामिल रहने वाली हैं। सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास समारोह रायपुर के पं. जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में होना है।

Share This: