15 जनवरी को महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
महासमुंद। भारत सरकार के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार 15 जनवरी को महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे।वे सुबह 10:00 बजे रायपुर से प्रस्थान कर 10:40 बजे महासमुंद के विशेष पिछड़ी जनजाति ग्राम झालखमहरीया पहुंचेंगे ।जहां वे विशेष पिछड़ी जनजाति कमार परिवारों के साथ चर्चा कर योजनाओं की जानकारी लेंगे।
तत्पश्चात शेखावत सबेरे 11:45 बजे जिला पंचायत में प्रधानमंत्री जन मन कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात अपरान्ह 1:45 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे ।