सक्षम योजना के अंतर्गत 1 लाख वार्षिक आय की सीमा को बढ़ाकर दो लाख किया जाएगा-बघेल

Date:

रायपुर। साइंस कालेज मैदान में आयोजित आभार सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ बड़ी घोषणाएं की। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिय़ा भी मौजूद हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मितानिन बहनों ने गजमाला  एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्यमंत्री श्री बघेल को सम्मानित किया

बड़ी घोषणाएं-

1.    5000 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण किया जाएगा

2.    पूरे प्रदेश में 14 नवंबर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का सम्मान किया जाएगा

3.    सक्षम योजना के अंतर्गत 1 लाख वार्षिक आय की सीमा को बढ़ाकर दो लाख किया जाएगा

4.    महिला स्व सहायता समूह को अधिकतम 4 लाख ऋण की सीमा को  बढ़ाकर 6 लाख रूपए किया जाएगा

इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उत्कृष्ट कार्य के लिए छह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पांच मितानिनों को सम्मानित किया। मान बढ़ाया आपने आपका आभार, छत्तीसगढ़ सरकार भरोसे की सरकार…इस नारे के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों ने मुख्यमंत्री का सम्मानकिया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामानों की प्रदर्शनी और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से संबंधित स्टॉल का निरीक्षण किया .प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आई महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों, मितानिनों, आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने गजमाला से मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।धरसींवा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुश्री नंदिनी ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा मानदेय सिर्फ 5000 रुपये था, जिससे घर चला पाना सम्भव नहीं था। मुख्यमंत्री जी ने मानदेय बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related