Trending Nowशहर एवं राज्य

बेकाबू कोरोना चौगुनी रफ़्तार से बढ़ता हुआ, ताजा आंकड़े भयावह

रायपुर: देश में जहां लगातार कोरोना का नया वैरिएंट (new variant) अपने पैर पसार रहा हैं। तो वहीं कोरोना के आंकड़े भी लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे है। छत्तीसगढ़ में आज बीते 24 घंटे में फिर नए केस सामने आए है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ो पर नज़र डालें तो प्रदेश में आज 4120 नए मरीज मिले वहीं 358 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19,222 हो गई है। प्रदेश की पॉजिटिव दर 7.75 % पर पहुंच गई है। वही रायपुर की पॉजिटिव दर 14.19% है

ये है जिलेवार आंकड़े

  • रायपुर 1185
  • दुर्ग 479
  • बिलासपुर 459
  • कोरबा 426
  • रायगढ़ 342
  • राजनांदगांव 237
  • जांजगीर 207
  • जशपुर 162
  • सरगुजा 79
  • कोरिया 67
  • बस्तर 54
  • बलौदाबाजार 49
  • सूरजपुर 40
  • बालोद 38
  • कांकेर 38
  • बीजापुर 37
  • महासमुंद 33
  • दंतेवाड़ा 29
  • सुकमा 28
  • बलरामपुर 21
  • धमतरी 20
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 18
  • मुंगेली 15
  • गरियाबंद 15
  • कोंडागांव 12
  • नारायणपुर 11
  • बेमेतरा 10
  • कबीरधाम 09
Share This: