BREAKING : उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद – पहलगाम हमले के बाद 24 घंटे में तीसरी झड़प

BREAKING: Encounter between security forces and terrorists in Udhampur, one soldier martyred – third clash in 24 hours after Pahalgam attack
उधमपुर/श्रीनगर, 24 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले के बसंतगढ़ क्षेत्र के डूडू गांव में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। क्षेत्र में तनाव का माहौल है और ऑपरेशन अब भी जारी है।
मुठभेड़ की शुरुआत खुफिया इनपुट के आधार पर हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया है और दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो रही है। पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सील कर दिया गया है, ताकि कोई आतंकी भाग न सके।
24 घंटे में तीसरी मुठभेड़
गौरतलब है कि यह मुठभेड़ ऐसे समय पर हो रही है जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटे में यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले कुलगाम और पुलवामा में भी मुठभेड़ हुई थी।
पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सतर्कता
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 सैलानियों की मौत के बाद, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता काफी बढ़ा दी गई है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं, और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इस पूरे घटनाक्रम पर सेना की उत्तरी कमान लगातार नजर बनाए हुए है। मुठभेड़ में आतंकियों के मारे जाने की भी संभावना जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।