Udhampur Encounter: उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सीआरपीएफ का एक जवान बलिदान

Udhampur Encounter: जिला ऊधमपुर के डुडु तहसील के चिल इलाके में रविवार दोपहर को आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान बलिदान हो गया है। डीआईजी मोहम्मद भट ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे सुरक्षाबल गश्त लगाने का काम कर रहे थे और इसी दौरान सुरक्षाबलों का आतंकियों के साथ आमना-सामना हो गया।
बड़े पैमाने पर घेराबंदी
मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान बलिदान हो गया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है सुरक्षाबलो ने इलाके में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। मौजूदा समय में मुठभेड़ का काम जारी है। मुठभेड़ में सीआरपीएफ के बलिदानी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह हरियाणा के रहने वाले थे। जहां मुठभेड़ हुई वह इलाका डुडु से करीब साढ़े सात किलोमीटर दूर पड़ता है।
खेत में छिपकर बैठे थे आतंकी
सीआरपीएफ जवानों के अनुसार सुरक्षाबल गश्त लगाने का काम कर रहे थे और आतंकी मक्की की खेत में छिप कर बैठे थे। आतंकियों ने घात लगा कर सुरक्षाबलों पर हमला किया है।