Uddhav Thackeray Meet CM Fadnavis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. शिवसेना यूबीटी प्रमुख ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणविस से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं. दरअसल, शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन उद्धव ठाकरे विधानमंडल पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सूबे में सियासी पारा हाई है. वहीं इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
मुलाकात पर क्या बोले उद्धव ठाकरे?
वहीं मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से कहा कि यह सिर्फ सद्भावना मुलाकात थी, हम चुनाव नहीं जीत सके, महागठबंधन चुनाव जीत गया. इसलिए अब उम्मीद है कि महाराष्ट्र के हित में काम किया जाएगा. अब हम जनता के जरिए आवाज उठाने जा रहे हैं.
