
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने उदयपुर फाइल्स फिल्म Udaipur Files की रिलीज पर तत्काल कोई रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इस फिल्म में राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की 2022 में हुई नृशंस हत्या को नाटकीय रूप से दिखाने का दावा किया गया है।
शीर्ष अदालत ने सभी संबंधित पक्षों को दिल्ली उच्च न्यायालय जाने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा कि वह आगामी सोमवार यानी 28 जुलाई को मामले की सुनवाई करे और लंबित याचिकाओं पर फैसला लें।