Trending Nowखेल खबर

U-19 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से पटखनी देकर फाइनल में पहुंचा भारत, अब इंग्लैंड से मुकाबला

भारत ने अंडर-19 विश्व कप (U-19 World Cup 2022) के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब फाइनल मैच में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। भारतीय U-19 टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से पटखनी दे दी है। अब शनिवार को भारत और इंग्लैंड के बीच (U-19 World Cup 2022) मैच होगा।

टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान यश धुल के शतक और उप कप्तान शेख रशीद के अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट पर 290 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 41.5 ओवर में ही 194 रन पर सिमट गई।

भारत ने एक के बाद एक विकेट चटकाए

भारत की तरफ से विकी ओस्तवाल ने तीन विकेट उड़ा दिए। रवि कुमार और निशांत सिंधु ने दो-दो विकेट ले लिए। कौशल तांबे और अंगक्रिश रघुवंशी को एक-एक विकेट मिले। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से लाचलन शॉ (Lachlan Shaw) ने  सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। इसके अलावा कोरे मिलर ने 38 रन और कैंपबेल केलावेल 30 रन रन ही बना पाए।

37 रन पर भारत को दूसरा झटका

भारत ने फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (06) का विकेट आठवें ओवर में 16 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया था। विलियम साल्जमैन (57 रन देकर दो विकेट) की गेंद रघुवंशी के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर उनके स्टंप उखाड़ गई। दूसरे सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह (16) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और भारत को दूसरा झटका 37 रन पर लगा।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: