रायपुर। राजधानी रायपुर से एम्स के डॉक्टर मुकेश यादव अपने दो दोस्तों के साथ कवर्धा जिले के बोड़ला ब्लाक के रानीदहरा जलप्रपात में रविवार को घूमने गए थे। तीनों युवक जलप्रताप से पहले बने नदी को पार कर रहे थे कि अचानक ही जलप्रताप में पानी बढऩे लगा और देखते ही देखते ही तीनों डूबने लगे, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों को बचा लिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने के बाद तीनों युवकों को छुट्टी दे दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्स के डाक्टर मुकेश यादव अपने दोस्त लव सिंह और नियुष साहू के साथ रविवार को रानीदहरा जलप्रपात गए हुए थे। तीनों रानीदहरा जलप्रपात के पहले नदी को पार कर रहे थे कि नदी में अचानक पानी बढऩे लगा और तीनों युवक बीच नदी में फंस गए। उसी दौरान नदी में अचानक बाढ़ आने से नियुष साहू डूबने लगा जिसे बचाने के लिए डाक्टर मुकेश ने पानी में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी डूबने लगे। उनको बचाने लव सिंह भी नदी में कूद गया लेकिन वह भी डूबने लगा। ग्रामीणें को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली वे बचाव कार्य में जुट गए और सुरक्षित तीनों युवकों को वहां से बाहर निकाल लिया।
बाढ़ में पहले डूबे नियुष साहू को कम चोटें आई बल्कि उसे बचाने उतरे एम्स केडाक्टर मुकेश गंभीर और लव सिंह पानी में डूबने से गंभीर रूप से घायल हो गये थे। पानी में डूबने के कारण उनका आक्सीजन लेवल व पल्स रेट कम हो गया था। ग्रामीणों ने तत्काल तीनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों वह नर्सों के अथक प्रयास से उनकी जान बचाई जा सकी।