chhattisagrhTrending Now

गीला एवं सूखा कचरा मिक्स करके देने पर दो सस्थाओं और दो व्यक्तियों पर लगा जुर्माना

रायपुर- स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र के सभी 10 जोनों के तहत सभी 70 वार्डों में गीला एवं सूखा कचरा पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर पृथक करके निगम सफाई मित्र को सफाई वाहन में देने लगातार घर – घर जाकर जनजागरण अभियान समाजहित में पर्यावरण सुधार जनसहभागिता के माध्यम से करने जागरूक बनाया जा रहा है. इस अभियान का नियमित निरीक्षण जोन कमिश्नरगण जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण कर रहे हैँ.

आज डोर टू डोर कचरा कलेक्शन अभियान के दौरान नगर निगम जोन 10 के तहत रानी दुर्गावती वार्ड नम्बर 50 के पुरैना क्षेत्र में अनंत साईं हॉस्पिटल एवं केंटीन पर 1000 रूपये, वी केयर हॉस्पिटल केंटीन पर 500 रूपये, ग्रीन पैराडाईस परिसर में दो रहवासियों से 100-100 रूपये सूखा एवं गीला कचरा मिक्स करके दिया जाना पाकर जोन 10 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी पूरन तांड़ी ने उक्त सम्बंधित 2 संस्थानों एवं 2 व्यक्तियों पर भविष्य के लिए सूखा एवं गीला कचरा पृथक करके देने की स्पष्ट समझाईश देते हुए कुल 1700 रूपये का जुर्माना किया. नगर निगम स्वास्थ्य विभाग ने सभी नागरिकों, दुकानदारों, व्यापारियों से अपने घर, दुकान, संस्थान का गीला एवं सूखा कचरा पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर निगम सफाई वाहन में सफाई मित्र को देने का एक बार पुनः विनम्र आव्हान समाज हित में पर्यावरण सुधार की दृष्टि से किया है.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: