दो महीने बाद रायपुर में दिखे आईपीएस जीपी सिंह, एसीबी के अधिकारियों ने दफ्तर में की पूछताछ…दर्ज हुआ था राजद्रोह का मामला

रायपुरः भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह जैसे संगीन मामलों के आरोपों का सामना कर रहे प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह आखिरकार आज एंटी करप्शन ब्यूरो के तेलीबांधा स्थित मुख्यालय पहुंचे. इससे पहले उन पर केस दर्ज होने के बाद वह फरार चल रहे थे. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पतासाजी कर रही थी. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद आज वह राजधानी रायपुर में दिखे.
बताया जा रहा है कि एंटी करप्शन ब्यूरो के मुख्यालय पर विभाग के अफसरों ने जीपी सिंह से विभिन्न पहलूओं को लेकर पूछताछ की है. दफ्तर में दाखिल होने के चार पांच घंटे के बाद वह बाहर निकल गए.
10 करोड़ से अधिक की संपत्ति से जुड़ा है मामला
1 जुलाई को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम अचानक ADG जीपी सिंह के पुलिस लाइन के सरकारी आवास में पहुंची थी. इसके अलावा राजनांदगांव, ओडिशा, भिलाई और रायपुर के लगभग 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. सिंह के चार्टर्ड अकाउंटेंट, बैंक मैनेजर दोस्त, और एक कारोबारी मित्र के घर भी छापेमारी की गई थी . जहां से कई किलो सोने के बिस्किट और दस्तावेज बरामद किए गए थे. 3 दिनों तक चली छापेमारी के दौरान यह खुलासा किया गया था कि लगभग 10 करोड़ से अधिक अवैध संपत्ति अफसर ने अर्जित कर रखी थी जिसकी जांच की जा रही है.