आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, मवेशी चराने के लिए दोनों जंगल गए थे, पेड़ के नीचे हुए खड़े
कोरिया: जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र भरतपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई. एक मवेशी भी बिजली की चपेट में आने से झुलस गया. दोनों मवेशी चराने गए थे. इसी दौरान बिजली की चपेट में आ गए. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. ग्रामीणों को कई बार जानकारी देने के बाद भी वे बारिश और बिजली चमकने के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े हो जाते हैं.
भरतपुर के भगवानपुर में रहने वाला 55 साल का माधव यादव और 15 साल का नाबालिग द्वारिका प्रसाद कोल रोज की तरह सोमवार को भी बंधवारपारा जंगल में मवेशी चराने गए हुए थे. शाम को जब लोग वापस लौट रहे थे तो इसी दौरान तेज बारिश होने लगी. बरसात बढ़ता देख वे लोग एक सागौन पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
जैसे ही ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल घटना की सूचना जनकपुर थाने में दी. उसके बाद जनकपुर थाना प्रभारी एम एल शुक्ला ने तत्काल पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा. पुलिस टीम ने दोनों शव का मर्ग पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.