
गरियाबंद। जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां तालाब में नहाने आये 2 बच्चे की डूबने से मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके मच गया. घटना की जानकारी पर ग्रामीण भाग तालाब के पास पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला.
Accident: बतादें, जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र में धवलपुर ग्राम में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई है. बताया गया कि, गांव के 4 – 5 बच्चे तालाब में नहाने गए थे. तालाब में नहाने उतरे दो बच्चे खिलेंद्र यादव और तुषार यादव तालाब से बाहर नहीं निकल पाए. अन्य बच्चो ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी.
Accident: फिर ग्रामीणों ने बच्चो को बाहर निकला मगर तबतक काफी देर हो चुकी थी. दोनों बच्चे खिलेंद्र यादव और तुषार यादव की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर मैनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. और मामले की जांच में जुट गए.