Trending Nowशहर एवं राज्य

सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की दर्द नाक मौत, तीसरा घायल

छुरा. थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोरिद के पास शाम के लग भग 7 बजे तब अफरा तफरी का माहौल हो गया जब ग्राम रावण से अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर फिगेंश्वर से छुरा मुख्य मार्ग पर वापस लौट रहे तीन साढू भाईयों का मोटरसाइकिल से गांव से थोडी दूर पर अंधे मोड़ के पास एक पेड़ से टकरा गया।

जिसमें कुलेश्वर यादव पिता लक्ष्मण यादव जिसे वर्तमान में खड़मा में निवासरत होना बताया जा रहा है और नरसिंह यादव पिता हेमलाल का मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गया। जबकि मोटरसाइकिल पर सबसे पिछे बैठे केवल यादव घायल हुए हैं हादसे का मुख्य कारण अन्धा मोड़ बताया जा रहा है जबकि ये तीनों ही छुरा के समीप ग्राम सेम्हरा के दामाद बताया जा रहा है।

Share This: