TWITTER BREAKING : भारतीय मूल के CEO पराग अग्रवाल ट्विटर से आउट, एलन मस्क ने निकाला …

TWITTER BREAKING: Indian-origin CEO Parag Agarwal out of Twitter, Elon Musk removed…
वाशिंगटन। एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल को निकाल दिया. जानकारी के अनुसार ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल ने कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय को छोड़ दिया है. पराग अग्रवाल ने पिछले साल नवंबर में पदभार संभाला था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने पराग अग्रवाल और नेड सेगल को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया. यही, नहीं कंपनी हेडक्वार्टर से भी उन्हें बाहर निकलवा दिया.
एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने की घोषणा की थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था. लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था. बाद में मस्क ने 8 जुलाई को डील तोड़ने का फैसला किया. इसके खिलाफ ट्विटर ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इस विवाद पर कोर्ट में सुनावई जारी है. इस बीच अक्टूबर महीने की शुरुआत में मस्क ने ट्विटर डील पूरी करने की बात कही.
बता दें कि एलन मस्क बुधवार को अचानक ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित हेड क्वॉर्टर पहुंचे. इस दौरान वह अपने साथ एक सिंक भी लेकर गए जिसे देखकर हर कोई अचरज में पड़ गया. इसका वीडियो भी शेयर किया गया है. वहीं, अदालत के आदेश के अनुसार शुक्रवार तक 44 बिलियन डॉलर की इस डील को पूरा करना है. इसके साथ-साथ मस्क ने अपने ट्वीटर बायो में भी बदलाव किया है. उन्होंने पहले अपने ट्विटर प्रोफाइल में लोकेशन को ‘ट्विटर हेडक्वॉर्टर’ किया. इसके बाद उन्होंने डिसक्रिप्टर को ‘चीफ ट्वीट’ लिखा.
बैंकरों के साथ की थी बैठक –
बता दें कि ट्विटर ऑफिस में पहुंचने से एक दिन पहले एलन मस्क ने मंगलवार को उन बैंकरों के साथ बैठक की थी, जो इस डील में फंड उपलब्ध करा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को ट्विटर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने कर्मचारियों को एक मेल भेजकर सूचित किया था कि मस्क स्टाफ को संबोधित करने के लिए इस सप्ताह सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय का दौरा करेंगे. शुक्रवार को लोग सीधे उन्हें सुन सकेंगे. बता दें कि डेलावेयर चांसरी कोर्ट के न्यायाधीश कैथलीन मैककॉर्मिक ने मस्क को शुक्रवार, 28 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक यह डील कंप्लीट कर इसे क्लोज करने का आदेश दिया था.
कौन हैं पराग अग्रवाल? –
पराग अग्रवाल ने आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की है. वह कंप्यूटर साइंस में डॉक्टरेट प्राप्त हैं. उन्होंने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से यह उपाधि प्राप्त की है. Yahoo, Microsoft और AT&T के साथ काम करने के बाद पराग ने ट्विटर ज्वाइन किया था. उन्हें इन टीनों कंपनियों में रिसर्च-ओरिएंटेड पद का अनुभव था. उन्होंने ट्विटर में एड-रिलेटेड प्रोडक्ट्स पर काम करने से शुरुआत की. लेकिन, बाद में वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने लगे. साल 2017 में उन्हें कंपनी का सीटीओ बनाया गया और तब से वह ट्विटर में थे.