टीएस सिंहदेव ने सीएम साय से फोन पर की बात, कहा- माइनिंग का हो रहा विरोध

Date:

रायपुर। हसदेव में हो रही पेड़ों की कटाई से चिंतित छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय से फोन पर चर्चा की है। उन्होंने हसदेव आंदोलन से जुड़े विरोध प्रदर्शन के संबंध में सीएम को जानकारी दी। सिहंदेव ने कहा कि हसदेव जंगल में पुराने खदानों में उत्खनन के प्रति स्थानीय लोगों के मत विभाजित हैं जबकि नई खदानों में माइनिंग के विरोध में पूरा आदिवासी समाज एकमत है।

 

हसदेव जंगल में कोल ब्लॉक के लिए पेड़ों की कटाई के विरोध में बैठे ग्रामीणों के समर्थन में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने पेड़ों की कटाई पर विरोध जताया है। सिंहदेव ने यहां तक कह दिया कि जल जंगल जमीन को लेकर आदिवासियों की गहरी आस्था है। वे प्रकृति के उपासक हैं लेकिन सीएम खुद आदिवासी होने के बावजूद इसे समझने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। सिंहदेव ने कहा कि सरगुजा के आदिवासी समाज के हित के लिए सीएम साय को हसदेव में नए खदानों पर रोक लगाना चाहिए।

जिले के उदयपुर क्षेत्र में परसा ईस्ट केते बासेन PEKB कोल खदान के लिए घाटबर्रा के पेंड्रा मार जंगल में 91 हेक्टेयर क्षेत्र में 15307 पेड़ों की हुई कटाई के बाद जंगल अब सपाट मैदान में बदल चुके हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर किसी भी ग्रामीण और बाहर के लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने दिया गया। इस दौरान जमकर पेड़ों की कटाई हुई।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG CRIME : 7 साल की बच्ची से गैंगरेप …

CG CRIME : 7-year-old girl gang-raped... दुर्ग। दुर्ग महिला थाना...

BALOCHISTAN VIOLENCE : बलूचिस्तान में बगावत का विस्फोट

BALOCHISTAN VIOLENCE : Insurgency erupts in Balochistan नई दिल्ली। पाकिस्तान...

CHINA EXECUTES CRIMINALS : चीन में 11 अपराधियों को फांसी …

CHINA EXECUTES CRIMINALS : 11 criminals hanged in China...