TRUMP TARIFF IMPACT : ट्रंप का एक ऐलान… भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार, 3 लाख करोड़ डूबे …

नई दिल्ली, 26 सितंबर 2025। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गुरुवार देर रात फार्मा समेत कई सेक्टरों पर 100% तक टैरिफ लगाने के ऐलान का सीधा असर आज भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला। कारोबार की शुरुआत से ही बाजार दबाव में रहा और दिनभर बिकवाली का माहौल छाया रहा।
शुक्रवार को सेंसेक्स 412.67 अंक टूटकर 80,747.01 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 115 अंक फिसलकर 24,776 पर आ गया। निवेशकों को इस गिरावट से भारी झटका लगा और सिर्फ एक दिन में करीब 3 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटलाइजेशन साफ हो गई।
फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद अमेरिकी बाजार पर निर्भर भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयर बुरी तरह टूटे।
सन फार्मा 3.8% गिरकर 1580 रुपये पर
लुपिन 3% गिरकर 1918.60 रुपये पर
अरबिंदो फार्मा 1.91% गिरकर 1,076 रुपये पर
सिप्ला 2% गिरा
स्ट्राइड्स फार्मा 6%, नैट्को फार्मा 5%, बायोकॉन 4%, ग्लैनफार्मा 3.7%, डिविस लैब्स 3%, आईपीसीए लैब्स 2.5% और जाइडस लाइफ 2% गिरे।
मैनकाइंड फार्मा में भी 3.3% की गिरावट रही।
टॉप 30 में सन फार्मा सबसे बड़ा लूजर
बीएसई टॉप 30 शेयरों में सन फार्मा सबसे ज्यादा 3.8% टूटा। इसके अलावा इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स जैसे दिग्गज शेयरों में भी 2% तक गिरावट रही। हालांकि 30 में से 5 शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली।
दबाव में ये सेक्टर्स
फार्मा सेक्टर – 1.80% गिरा
आईटी सेक्टर (H-1B वीजा अनिश्चितता) – 1.30% गिरा
हेल्थकेयर सेक्टर – 1.50% गिरा
88 शेयर 52-वीक लो पर
बीएसई के 3,073 शेयरों में से 2,062 गिरावट में रहे, जबकि सिर्फ 864 में तेजी रही। 88 शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए।
निवेशकों को तगड़ा झटका
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन गुरुवार को 457 लाख करोड़ रुपये था, जो शुक्रवार को घटकर 454 लाख करोड़ रुपये रह गया। यानी निवेशकों की 3 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति एक दिन में डूब गई।