देश दुनियाTrending Now

Trump Oath Ceremony: शपथ लेने से पहले जमकर नाचे डोनाल्ड ट्रंप, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Trump Oath Ceremony। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज (20 जनवरी) राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप का आइकॉनिक डांस दुनिया में प्रसिद्ध है। रविवार को “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विक्ट्री रैली” में ट्रंप ने डांस किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

जब रैली में अचानक डांस करने लगे ट्रंप

https://x.com/i/status/1881125686490071243

शपथ ग्रहण समारोह की पूर्व संध्या पर वॉशिंगटन में मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विजय रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में एलन मस्क जैसी शख्सियत भी शामिल हुए थे। कैपिटल वन एरिना में आयोजित इस रैली ने ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर वापसी का जोरदार जश्न मनाया गया।जब बैंड ने “Y.M.C.A.” गाना बजाना शुरू किया, तो ट्रंप ने मंच पर जाकर डांस किया। यह दृश्य देखकर ट्रंप के प्रशंसक झूम उठे। ट्रंप ने बैंड के सदस्यों के साथ बातचीत की और प्रदर्शन से पहले और बाद में उनके साथ हाथ मिलाया।

पिटल रोटुंडा में होगा शपथ ग्रहण समारोह

कड़ाके की ठंड को देखते हुए शपथग्रहण यूएस कैपिटल के बाहर खुली जगह के बजाय कैपिटल रोटुंडा (हॉल) में आयोजित किया जाएगा। बताया जा रहा है 40 साल में पहली बार ऐसा होगी कि जगह बदलनी पड़ेगी।

birthday
Share This: