Home Trending Now TRUMP INDIA PAKISTAN CEASEFIRE CLAIM : भारत-पाक टकराव में ट्रंप की ‘छुपी...

TRUMP INDIA PAKISTAN CEASEFIRE CLAIM : भारत-पाक टकराव में ट्रंप की ‘छुपी भूमिका’ ? जानिए क्या बोले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति

0

TRUMP INDIA PAKISTAN CEASEFIRE CLAIM : Trump’s ‘hidden role’ in India-Pak conflict? Know what the former US President said

नई दिल्ली। TRUMP INDIA PAKISTAN CEASEFIRE CLAIM भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम और सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालात को काबू में लाने में “मदद” की थी, हालांकि वे इसे सीधे तौर पर मध्यस्थता नहीं मानते।

TRUMP INDIA PAKISTAN CEASEFIRE CLAIM एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा, “मैं ये नहीं कह रहा कि मैंने मध्यस्थता की, लेकिन मैंने उस समस्या को हल कराने में मदद की, जो भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले सप्ताह और भी ज़्यादा खतरनाक हो रही थी।”

TRUMP INDIA PAKISTAN CEASEFIRE CLAIM ट्रंप इससे पहले भी कई बार भारत-पाक विवादों में मध्यस्थता की पेशकश कर चुके हैं, हालांकि भारत सरकार ने हमेशा इस पर स्पष्ट किया है कि भारत-पाक के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और किसी तीसरे पक्ष की भूमिका की आवश्यकता नहीं है।

TRUMP INDIA PAKISTAN CEASEFIRE CLAIM ट्रंप के इस ताज़ा बयान से एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर चर्चा छिड़ गई है कि क्या अमेरिका की कूटनीति वाकई दोनों परमाणु शक्तियों के बीच तनाव को कम करने में सफल रही थी, या यह सिर्फ ट्रंप की प्रचार शैली का हिस्सा है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version