जनजातीय गौरव दिवस पर छत्तीसगढ़ सहित 17 राज्यों के आदिवासी नर्तक दलों की होगी मनमोहक प्रस्तुति
रायपुर, 11 नवंबर 2024/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 14 और 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस का राज्य स्तरीय आयोजन होगा। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ समेत 17 राज्यों के आदिवासी नर्तक दल अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। इनमें अरुणाचल प्रदेश के आदि लोक नृत्य नाटिका, मध्यप्रदेश के भील भगोरिया नृत्य, मेघालय के गारो लोक नृत्य और नागालैंड के आओ नागा लोक नृत्य जैसी विभिन्न प्रस्तुतियां शामिल होंगी।
प्रधानमंत्री 15 नवंबर को बिहार के जमुई से जनजातीय गौरव दिवस का शुभारंभ करेंगे और छत्तीसगढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। वे पीएम जनमन योजना के तहत जिलों के हितग्राहियों से भी संवाद करेंगे। राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भी एक दिवसीय आयोजन किया जाएगा। आदिम जाति विभाग द्वारा तैयारियों की जा रही हैं। साइंस कॉलेज मैदान में 14 और 15 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक जनजातीय गौरव पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इनमें कई राज्यों के आदिवासी कलाकार और विशेषज्ञ भाग लेंगे।
इस आयोजन को विशेष बनाने के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग ने देश के विभिन्न राज्यों से आदिवासी नर्तक दलों को आमंत्रित किया है। अब तक 18 राज्यों के 22 नर्तक दलों ने शामिल होने की सहमति दी है, जिनमें लगभग 425 पुरुष और महिला कलाकार शामिल हैं। प्रमुख सचिव ने बताया कि इन दो दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा जनजातीय जीवनशैली पर संगोष्ठी और चित्रकला प्रदर्शन भी होंगे।