Trending Nowशहर एवं राज्य

नए साल से इन नवनिर्मित जिलों में बन जाएंगे कोषालय, इन कर्मचारियों को मिलेगा सीधा लाभ

रायपुर। 1 जनवरी 2023 से नवनिर्मित पांचो जिला जिसमे मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी , खैरागढ़ छुईखदान गंडई , सारंगढ़ बिलाईगढ़ , मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और सक्ती शामिल है में जिला कोषालय प्रारंभ करने की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दे दी गई है इसके लिए राजपत्र का प्रकाशन भी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि अभी तक यहां उपकोषालय संचालित थे जिसे उन्नयन करते हुए अब जिला कोषालय बना दिया गया है, इसका सबसे बड़ा लाभ यहां के शासकीय कर्मचारियों को मिलेगा क्योंकि ट्रेजरी होने से उन्हें बिल जमा करने के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी और अपने ही जिला मुख्यालय में शासकीय कर्मचारियों का बिल जमा होगा और उन्हें सही समय पर वेतन का भुगतान होगा।

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: