Trending Nowशहर एवं राज्य

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दुर्ग स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों का रुट बदला, दाधापारा से सीधे उसलापुर होते हुए होगी रवाना

बिलासपुर  उसलापुर स्टेशन को बिलासपुर नगर का एक नई टर्मिनल स्टेशन के रूप में विक सित करने का कार्य प्रारंभ किया गया है। यहां यात्रियों की सुविधाओं का क्रमिक विकास किया जा रहा है। यात्री कई ट्रेनों में अब उसलापुर से ही यात्रा कर सकेंगे। रेल यात्रियों की मॉग और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव 24 अप्रैल 2023 से उसलापुर स्टेशन में में दिया जा रहा है।

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार, दुर्ग और कटनी मार्ग से होकर जाने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन दाधापारा-उसलापुर होकर किया जायेगा। जिसके अनुसार (1) 15159/ 15160 छ्परा-दुर्ग-छ्परा सारनाथ एक्स, (2) 12853/ 2854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस (3) 12823/12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं (4) 12549/ 12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर होकर चलेगी। उक्त गाडियों को अपने परिवर्तित मार्ग दाधापारा से उसलापुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होगी। उसलापुर स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों की समय सारणी में कुछ आंशिक परिवर्तन किया गया है।

Train route change : विस्तृत जानकारी निम्नानुसार हैः-

Train route change : Passengers please note! Route of trains running from Durg station changed, will leave from Dadhapara directly via Uslapur

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: