Trending Nowशहर एवं राज्य

दर्दनाक सड़क हादसा: कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, मां और बहन की हालत गंभीर

बिलासपुर: जिलें में एक भयानक सड़क हादसा हो गया है। जहां कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना बिलासपुर रायपुर रोड पर हिर्री थाना क्षेत्र में हुई है। जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद कार नाले में जाकर पलट गई। इस घटना में कार चालक प्रियांशु तिवारी और बाइक सवाल संतोषी बाई की मौके पर ही मौत हो गयी।अपनी पत्नी संतोषी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ से कार से कोरबा के रहने वाले प्रियांशु तिवारी अपनी मां और बहन को लेकर कार से आ रहे थे। इसी दौरान कार ने बाइक को टक्कर मार दी और फिर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर पलट गयी। घटना में प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनकी मां और बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: