Trending Nowदेश दुनिया

दर्दनाक हादसा: गैस सिलेंडर फटने से मकान ढहा, महिलाओं-बच्चे समेत 3 की मौत, मलबे से 5 को निकाला

गाजियाबाद: लोनी थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने के बाद एक मकान ढह गया. मकान के मलबे में कई लोग दब गए, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इन्हें निकालने का काम शुरू किया गया. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 2 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं. मलबे में दबे 5 लोगों को निकाला जा चुका है. घटना बुधवार सुबह 10 बजे के आसपास की है.

दो दिन पहले ही 3 अक्टूबर की देर रात लखनऊ में सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत हो गई थी. देर रात हुई इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. लखनऊ से सटे बरगदी गांव में रात के समय अचानक तेज धमाका हुआ था. धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग डर गए थे.

ग्रामीणों ने तेज विस्फोट की सूचना फोन करके पुलिस को दी थी. पुलिसकर्मी जब उस जगह पर पहुंचे, जहां तेज विस्फोट की आवाज सुनी गई थी, तो वहां सात लोग गंभीर रूप घायल पड़े थे. पुलिस ने सभी को उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया था. जहां डॉक्टर्स ने 30 साल के जुबैर को मृत घोषित कर दिया था. पिछले साल दिसंबर 2021 में ऐसा एक हादसा बिहार के बांका में भी सामने आया था. यहां गैस सिलेंडर फटने से पांच मासूम बच्चों की मौके पर मौत हो गई थी. सभी बच्चे एक ही परिवार के थे.

सिलेंडर में धमाका खाना पकाने के दौरान हुआ था. उस समय मौके पर बच्चे खेल रहे थे, जिस वजह से सभी बुरी तरह झुलस गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इससे पहले बिहार के ही नवगछिया में गैस सिलेंडर फटने की वजह से 20 धमाके हुए थे. उस वजह से कई दुकानों में आग लग गई थी और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Share This: