Trending Nowशहर एवं राज्य

भानुप्रतापपुर में परिवहन संघ का… 30 घंटे से जारी चक्काजा, सड़क पर 4 किमी तक लगी वाहनों की कतार

भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर में परिवहन संघ के सदस्यों का चक्काजाम आज दूसरे दिन भी जारी है. इसके साथ आज भी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के खुलने की कोई संभावना नहीं है.

बता दें कि परिवहन संघ भानुप्रतापपुर मोनेट इस्पात की लौह अयस्क खदान से 25% परिवहन कार्य की मांग के लिए अड़ा है. पिछले 30 घंटों से जारी चक्काजाम के दौरान भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक में टेंट लगाया गया है, जिसकी वजह से भानुप्रतापपुर से राजधानी सहित अन्य स्थानों पर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर वाहनों की 4 किमी लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है.
Share This: