Trending Nowशहर एवं राज्य

आचार संहिता खत्म होते ही पुलिस विभाग में तबादला

CG TRANSFER NEWS
CG TRANSFER NEWS

जांजगीर चांपा. छत्तीसगढ़ में भाजपा ने एतिहासिक जीत के साथ सरकार बनाई है. आचार संहिता खत्म होते ही तबदला का दौर शुरू हो चुका है. जांजगीर एसपी ने विजय अग्रवाल ने 1 प्रशिक्षु डीएसपी, 2 टीआई ,2 एसआई, 2 एएसआई का तबादला आदेश जारी किया है.

एसपी ने प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक संगम राम को नैला चौकी का प्रभार दिया है. नैला चौकी प्रभारी सत्यम चौहान को सारागांव थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय को यातायात शाखा से बम्हनीडीह थाना प्रभारी बनाया गया है. 3 उप निरीक्षक का भी बिर्रा, सारागांव और यातायात में तबादला किया गया है. इसके अलावा 2 एसआई को लाइन अटैच किया गया है.

Share This: