TRANSFER BREAKING: Transfer of 31 Deputy SP rank officers, see list
डेस्क। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में एक बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमें 31 डिप्टी एसपी रैंक के अफसरों का तबादला किया गया है। इस फेरबदल में 21 अफसरों को प्रमोशन के बाद डिप्टी एसपी रैंक पर नियुक्त किया गया है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
नए आदेश के तहत बिजनौर के सीओ संजय तलवार को खाद्य प्रकोष्ठ मुख्यालय भेजा गया है, जबकि आशीष कुमार यादव को हमीरपुर से 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर की जिम्मेदारी दी गई है। हरदोई के सीओ सुनील कुमार शर्मा को कानपुर मंडलाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि इटावा में तैनात शैलेंद्र प्रताप गौतम को सहारनपुर भेजा गया है।
इस बदलाव में अन्य अफसरों के नाम भी शामिल हैं जैसे आनंद कुमार राय, दीपक शर्मा, रमेश नारायण त्रिपाठी, पोसीराम, मुकेश कुमार गौतम और अशोक कुमार सिंह। इन सभी अफसरों को नई तैनाती दी गई है, जो पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।