Trending Nowशहर एवं राज्य

TRANSFER BREAKING : 30 IPS और 7 IAS अधिकारियों का तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

TRANSFER BREAKING: Transfer of 30 IPS and 7 IAS officers, order issued by the state government

जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के पहले कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही प्रदेश सरकार की योजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए रास्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात व भारतीय पुलिस सेवा के 30 अधिकारियों के तबादले व पदस्थापन शुक्रवार को किए।राज्‍य के कार्मिक विभाग ने तबादले व पदस्थापन के संबंध में सुबह अलग-अलग आदेश जारी किए।

आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा को पुलिस महानिदेशक (कानून व व्यवस्था) पद पर तैनात किया गया है अभी तक वह राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक थे।आदेश के अनुसार आईएएस काना राम को निदेशक (माध्‍यमिक शिक्षा, बीकानेर) नियुक्त किया गया है।

650046094-Rajasthan-IAS-IPS-Transfer

उच्‍च शिक्षा विभाग में संयुक्त शासन सचिव एमएल चौहान को उदयपुर में अतिरिक्त महानिदेशक पद पर भेजा गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस गौरव अग्रवाल को आयुक्त (कृषि व पंचायती राज) पद पर नियुक्त किया गया है। इसी तरह आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के तहत जंगा श्रीनिवास का नया पद महानिदेशक (प्रशिक्षण, कम्युनिटी पुलिसिंग व मानवाधिकार) होगा। आईपीएस रवि प्रकाश मेहरड़ा को महानिदेशक (साइबर अपराध व तकनीकी सेवाएं) नियुक्त किया गया है। साथ ही अजमेर व भरतपुर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) बदले गए हैं।इस फेरबदल के तहत जिन स्थानों के जिला पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं उनमें भिवाड़ी, उदयपुर, करौली, झुंझुनू, जालौर, भरतपुर, जैसलमेर, सिरोही शामिल हैं।

 

 

 

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: