Trending Nowशहर एवं राज्य

TRANSFER BREAKING : एक बार फिर IAS अधिकारियों का तबादला, राज्य सरकार ने जारी की लिस्ट

TRANSFER BREAKING: Once again IAS officers transferred, state government released the list

उत्तराखंड। उत्तराखंड की सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार (27 अगस्त) को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए छह आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. तो वहीं वेटिंग में बैठे तीन आईएएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है। धामी सरकरा ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और पौड़ी के संयुक्त मजिस्ट्रेट को बदल दिया है।

उत्तराखंड की धामी सरकार की तरफ से अल्मोड़ा के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस वरुणा अग्रवाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर बनाया गया है. आईएएस अधिकारी वरुणा अग्रवाल 2021 बैच के आईएएस हैं. पिथौरागढ़ के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस आशीष कुमार मिश्रा को हरिद्वार का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है. आशीष कुमार मिश्रा 2021 बैच के आईएएस हैं. पौड़ी के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस अधिकारी अनामिका को देहरादून का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

इन अधिकारियों का हुआ तबादला –

इसका अलावा सरकार की तरफ से आईएएस अधिकारी दीपक राचंद्र सेठ को पौड़ी का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है. अधिकारी दीपक रामचंद्र सेठ 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. तो वहीं आईएएस अधिकारी राहुल आनंद को रानीखेत का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है. आईएएस अधिकारी आशिमा गोयल को नैनीताल का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

 

 

Share This: