TRANSFER BREAKING : बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अफसरों का तबादला, राज्य सरकार ने जारी की सूची

TRANSFER BREAKING: Big administrative reshuffle, transfer of many IAS officers, list released by state government
डेस्क। यूपी में बड़े प्रशासनिक फेरबदल की खबर सामने आई है, यहां कई आईएएस अफसरों के तबादले किए गए है. इसी के मद्देनजर पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण का ट्रांसफर हो गया है. साथ ही अब सुहास एलवाई की जगह गौतमबुद्धनगर के डीएम मनीष वर्मा होगें. इसके अलावा अनुज झा को जौनपुर के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं शामली जिलाधिकारी जसजीत कौर को सुल्तानपुर ट्रांसफर किया गया है. शामली में 3 साल 2 दिन पूरा करने के बाद अब जसजीत कौर सुल्तानपुर के कलेक्टर की कमान संभालेंगी.
वहीं जसजीत कौर के स्थान पर रविंद्र कुमार को शामली का जिलाधिकारी बनाया गया. साथ ही गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई को इस पद से हटाया गया है और उन्हें खेल सचिव बनाया गया है. दूसरी ओर नरेंद्र भूषण को औद्योगिक विकास का प्रमुख सचिव बनाया गया है. साथ ही प्रमुख सचिव अजय चौहान पीडीडब्ल्यूडी बने रहेंगे. सुल्तानपुर के डीएम रवीश गुप्ता को इस पद से हटाकर अपर महानिरीक्षक बनाया गया है और आईएएस प्रणय सिंह को अपर आयुक्त का स्थान दिया गया है.
संतोष कुमार को मिली महाराजगंज के सीडीओ की जिम्मेदारी –
प्रमोद कुमार उपाध्याय को अपर महानिरीक्षक के पद से हटाकर पंचायती राज का निदेशक बनाया गया है. स्टाफ ऑफिसर राजेश कुमार को प्रभारी आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा संतोष कुमार को महाराजगंज के मुख्य विकास अधिकारी का पद मिला है. अक्षत वर्मा को प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. सौम्या अग्रवाल को बरेली के प्रभारी आयुक्त का पद मिला है. वहीं अनुज कुमार झा को जौनपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. साथ ही प्रणय सिंह को अपर आयुक्त बनाया गया है.