TRANSFER BREAKING : 4 IPS अधिकारियों का तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/07/download-2023-07-22T195050.082-1.jpg)
TRANSFER BREAKING: 4 IPS officers transferred, state government issued order
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने चार IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं, जिस संबंध में अपर सचिव अतर सिंह ने आदेश जारी किया है। उत्तराखंड पुलिस के बड़े अधिकारियों की जिम्मेदारी में आज बड़ा फेरबदल किया गया है. शासन की तरफ से जारी किए गए आदेश के तहत राज्य के चार बड़े पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदला हुआ है. यह सभी बदलाव एडीजी स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी में हुए हैं.उत्तराखंड में सीनियर आईपीएस अफसरों के कामकाज में फेरबदल कर दिया गया है. काफी लंबे समय से फेरबदल को लेकर सुगबुगाहट चल रही थी. माना जा रहा था कि सीनियर आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव हो सकता है. इन सभी कयासों पर मुहर लगाते हुए आखिरकार शासन ने 4 सीनियर अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है. जिन अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव हुआ है, उनमें अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, अमित कुमार सिन्हा, वी मुरुगेशन और एपी अंशुमान शामिल हैं।