
रायपुर :- आतमानन्द उत्कृष्ट विद्यालय आर डी तिवारी आमापारा रायपुर में 20 अगस्त से पाँच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया l अः प्रशिक्षण नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा नव निर्मित पाठ्यपुस्तकों का अध्यापन करने के तरीकों पर रायपुर शहर में मिडिल की कक्षाओं में अध्यापन कराने वाले 81 शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है l
इस प्रशिक्षण में हिन्दी विषय की गहनता और विद्यार्थियों तक सरल प्रस्तुति पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया l प्रशिक्षक – श्रीमती कीर्ति श्रीवास्तव, डाक्टर श्रीमती प्रेमलता तिवारी, श्रीमती कुसुमलाता दास और श्रीदेवी ने हिन्दी भाषा शिक्षण के तरीके उसके शिक्षण शास्त्र और समावेशी शिक्षा आदि पर चर्चा की गई l
शिक्षकों ने बताया की इस प्रशिक्षण में किस प्रकार से विद्यार्थियों को भाषा के कौशलों में गतिवधियों के सहयोग से दक्ष बना सकते हैं l की सभी बच्चे मौखिक भाषा और साक्षरता के साथ साथ प्रभावी सप्रेष्ण कौशल प्राप्त कर सकते हैं l सहभागी शिक्षको ने बताया की प्रशिक्षण में समय समय पर ब्लाक के अधिकारियों ने भी आकर शिक्षकों को संबोधित किया और विभिन्न सुविधाओं पर बातचीत की l