Trending Nowशहर एवं राज्य

मौत’ का ट्रेलर: तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, वाहन के उड़े परखच्चे, 2 सगे भाइयों की जिंदगी काल के गाल में समाई…

कोरबा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि, वाहन के परखच्चे उड़ गए. घटना में बोलेरो सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

बता दें कि, ये हादसा कटघोरा अम्बिकापुर नेशनल हाइवे-130 में हुआ है. जहां बेरतरतीब तरीके से दौड़ रही ट्रेलर ने चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी. हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों की लाश को बाहर निकाला.

जानकारी के अनुसार, दोनों भाई जनकपुर के भरतपुर से बिलासपुर अपने पिता को लेने जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में ही दुर्घटना के शिकार हो गए. ट्रेलर की चपेट में आने से मवेशी की भी मौत हुई. वहीं दुर्घटना का कारण रोड़ पर बैठे मवेशी बताए जा रहे हैं.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: