Trending Nowदेश दुनिया

दुखद : पहले प्रेमिका को लगाई आग, फिर खुद किया आत्मदाह, अब दोनों की मौत, कारण अज्ञात

CG NEWS
CG NEWS

केरल के पलक्कड़ जिलेमें रविवार(sunday ) को प्रेमी द्वारा नाबालिग प्रेमिका को आग के हवाले करने के बाद खुद को भी आग लगाने का मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान सुब्रह्मण्यम (subramaniam )के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक दोनों रिश्ते में थे और दोनों परिवार उनके रिश्ते के लिए राजी हो गए थे। लड़की के परिजन उसके 18 साल की होने के बाद शादी करने की योजना बना चुके थे। पुलिस ने कहा कि दूध खरीदकर वापस आई उसकी मां ने सुब्रह्मण्यम को घर के बरामदे में बैठा पाया। जब वह रसोई में पहुंची तो उसने कुछ शोर सुना। इसके बाद सुब्रह्मण्यम की मां ने उसके कमरे से धुआं और आग निकलते देखी। पड़ोसियों ने दोनों को आग लगे देखा तो दौड़ते हुए आए और आग बुझाने की कोशिश की और एंबुलेंस को फोन किया। जहा डॉक्टरों(doctor )ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की तरफ से जांच जारी (test )
इस मामले में लड़की के परिवार ने पुलिस(police ) को बयान दिया है कि मृतका सुबह घर से ट्यूशन क्लास अटेंड (class attend )करने की बात कहकर निकली थी। परिजनों ने कहा कि उन्हें दोनों के बीच किसी भी तरह के विवाद के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जिसके चलते उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। वहीं, पुलिस का इस मामले में कहना है कि जांच की जा रही है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: