chhattisagrhTrending Now

दर्दनाक हादसा, खेलते समय पानी से भरे बर्तन में डूबने से एक डेढ़ साल की बच्ची की मौत

जशपुर। दशहरा पर्व के दिन छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. पाकरगांव में खेलते समय पानी से भरे बर्तन (टब) में डूबने से एक डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई. मासूम की मौत से घर में मातम पसर गया है और गांव में शोक का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकरगांव में बच्ची अपने घर के आंगन में खेल रही थी. खेल-खेल में वह पानी भरे टब के पास पहुंच गई और अचानक उसमें गिर गई। परिजनों ने जब तक उसे देखा तो बच्ची को पानी से निकालकर आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पत्थलगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Share This: