chhattisagrhTrending Now

कुएंमारी वाटरफॉल में दर्दनाक हादसा: पैर फिसलने से शख्स की हुई मौत, परिवार संग आया था घूमने

कोंडागांव। जिले के प्रसिद्ध कुएंमारी वाटरफॉल में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में रायपुर निवासी संतोष वैद्य की मौत हो गई। संतोष अपने परिवार के साथ घूमने और पिकनिक के लिए यहां पहुंचे थे, लेकिन झरने के पास अचानक उनका पैर फिसल गया, जिससे वे गहरे गढ्ढे में जा गिरे।

जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त संतोष झरने के बिल्कुल पास उस स्थान पर खड़े थे जहां पत्थर बेहद फिसलन भरे थे। गिरने के दौरान वह चट्टानों से टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद अन्य पर्यटकों ने तुरंत उन्हें केशकाल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं, केशकाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस आसपास मौजूद लोगों से बयान लेकर यह समझने की कोशिश कर रही है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ। स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि बारिश के मौसम में झरनों और फिसलन वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतें।

 

Share This: