Trending Nowदेश दुनिया

सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में टॉप मॉडल गिरफ्तार, टीवी सीरियल और विज्ञापन में कर चुकी है काम

मुम्बई। एक 32 वर्षीय मॉडल को मुंबई क्राइम ब्रांच ने जुहू स्थित फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया है। इस मॉडल के ऊपर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप है। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक इस मॉडल ने अपने रैकेट में टीवी एक्टर्स और मॉडल्स को शामिल किया हुआ था। वहीं इस दौरान दो अन्य अभिनेत्रियों को छुड़ाया भी गया।

चार लाख में तय हुआ था सौदा
बताया जाता है कि छापे के दौरान जिन मॉडल और अभिनेत्री को बचाया गया है वो एक प्रॉमिनेंट एंटरटेनमेंट चैनल के साथ काम कर चुकी है। इसके अलावा वह एक साबुन का विज्ञापन भी कर चुकी है। इस एक्टर को सेक्स रैकेट में 4 लाख रुपए की रकम देकर साइन किया गया था। क्राइम ब्रांच को जब इस बारे में सूचना मिली तो उसने छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: