chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG TOMAR BROTHERS : यहाँ छिपे रायपुर के खतरनाक तोमर बंधु !

CG TOMAR BROTHERS : Dangerous Tomar brothers of Raipur hidden here!

रायपुर/प्रतापगढ़। राजधानी रायपुर से फरार सूदखोर और निगरानी बदमाश रोहित तोमर और उसके भाई वीरेंद्र तोमर के प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) में छिपे होने की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, तोमर बंधुओं ने प्रतापगढ़ को अपना नया सुरक्षित ठिकाना बना लिया है। रायपुर निगम की टीम ने हाल ही में दोनों के अवैध ऑफिस पर बुलडोजर चलाया था। दोनों पर एक बड़े राजनेता के संरक्षण का आरोप भी चर्चा में है।

कई थानों में दर्ज हैं केस

रोहित तोमर के खिलाफ तेलीबांधा, राजेंद्र नगर, पुरानी बस्ती, गुढ़ियारी और कोतवाली थानों में 9 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इनमें मारपीट, सूदखोरी, धमकी और ब्लैकमेलिंग शामिल हैं। रोहित ‘गोल्डन मैन’ के नाम से भी जाना जाता है, और अक्सर रसूख दिखाने के लिए कार्यक्रमों में अपने गुर्गों के साथ शामिल होता रहा है।

घर से मिला करोड़ों का माल और हथियार

पुलिस ने तोमर बंधुओं के घर से करीब 37 लाख रुपए नकद, भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर और हथियार जब्त किए हैं। आरोप है कि उन्होंने सूद पर पैसा देकर लोगों से कोरे चेक, स्टाम्प पेपर, जमीन के दस्तावेज और अन्य संपत्तियों की जबरन रजिस्ट्री करवाई।

कर्ज के नाम पर दहशत और अपहरण

कर्जदारों से रकम वसूलने के लिए तोमर बंधु और उनके गुर्गे पहले धमकी देते, फिर अपहरण कर बेदम पिटाई करते थे। मूल रकम चुकाने के बाद भी कई गुना ब्याज की वसूली होती थी। नौकरीपेशा, किसान और छोटे कारोबारी इनके मुख्य शिकार रहे हैं।

7 नए केस तीन महीने में

मई से जुलाई 2025 के बीच रोहित, वीरेंद्र, उनकी पत्नियां शुभ्रा और भावना तोमर, भतीजा दिव्यांश और अन्य सहयोगियों के खिलाफ रायपुर के तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थानों में ब्लैकमेलिंग, आर्म्स एक्ट, कर्जा एक्ट जैसे 7 केस दर्ज हुए हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: