Trending Nowखेल खबर

Tokyo Olympics: नीरज चोपड़ा ने भारत को पहली बार एथलेटिक्स में जिताया गोल्ड, जानिए उनकी शिक्षा के बारे में

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) का आज 16वां दिन है. भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फाइनल मुकाबला जीत लिया है. नीरज ने भाला फेंक में देश को मेडल (Gold Medal) जिताया है. नीरज ने इतिहास रच दिया है. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 87.58 मीटर का है. ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 साल बाद दूसरा गोल्ड मिला. बीजिंग ओलंपिक 2008 में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने का कारनामा दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा ने किया था. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का यह पहला गोल्ड और कुल सातवां पदक है. नीरज ने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर की दूरी तक जैवलिन फेंक कर क्वॉलीफिकेशन के मार्क के परखच्चे उड़ा दिए थे. नीरज का यह थ्रो क्वॉलीफिकेशन ए में सबसे लंबा साबित हुआ था.

नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर, 1997 को हुआ था. नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो में कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट हैं. अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद किसी विश्व चैम्पियनशिप स्तर पर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक को जीतने वाले वह दूसरे भारतीय हैं. बायडगोसज्च्ज़, पोलैंड में आयोजित 2016 आइएएएफ U20 विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. इस पदक के साथ साथ उन्होंने एक विश्व जूनियर रिकॉर्ड भी स्थापित किया है.

birthday
Share This: