Trending Nowदेश दुनिया

आज का पंचांग 26 मई 2023 : जानें शुभ मुहूर्त, राहुकाल व तिथि

नई दिल्ली: Aaj Ka Panchang आज 26 मई 2023, शुक्रवार को ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है. हिंदू पंचांग के अनुसार, शुक्रवार का दिन शुक्रदेव और देवी लक्ष्मी को समर्पित होता है. शुक्रवार के दिन लक्ष्मी पूजन से जीवन में कभी भी सुख-सुविधा की कमी नहीं रहती. आइए जानते हैं इस दिन किस शुभ मुहूर्त में कार्य करने से आपको सफलता मिलेगी, दिन का कौन सा समय आपके लिए अशुभ रहने वाला है. इस दौरान ग्रहों और नक्षत्रों की दशा क्या रहने वाली है.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 
दिनांक- 26 मई 2023
वार- शुक्रवार
स्थान- नई दिल्ली
तिथि- सप्तमी
नक्षत्र- अश्लेषा
करण- गर
पक्ष- शुक्ल पक्ष
योग- ध्रुव
रितु- ग्रिशमा

सूर्योदय व सूर्यास्त का समय (Sunrise Sunset time today)
सूर्योदय- 05:25 AM
सूर्यास्त- 07:11 PM

चंद्र उदय व चंद्र अस्त का समय (Moonrise Moonset time today)
चंद्र उदय- 10:55 AM
चंद्र अस्त- 12:44 AM (May 27)

आज का शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurat)
आज अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 51 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा आज दोपहर 02 बजकर 36 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 31 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा. अमृत काल शाम को 07 बजकर 02 मिनट से रात 08 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. अगर आप कोई नया काम शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सबसे उपयुक्त समय है.

आज का अशुभ मुहूर्त  (Aaj Ka Ashubh Muhurat)
आज सुबह 10 बजकर35 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक राहुकाल रहेगा. जबकि सुबह 07 बजकर 09 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 52 मिनट तक गुलिका काल रहेगा. किसी भी जातक को इस काल में कोई नया काम शुरू करने से बचना चाहिए. अगर आप इस काल में कोई नया काम शुरू करते हैं, तो आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: