Trending Nowशहर एवं राज्य

CG विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के साथ ही विधानसभा का सत्र भी जारी है। इस सत्र की शुरुआत मंगलवार 19 दिसंबर को हुई थी। पहले दिन प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम की देखरेख में नए सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ साथ ही नए विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर डॉ रमन सिंह ने भी पदभार ग्रहण किया।

वही आज इस सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल बिश्वाभूषण हरिचंद का अभिभाषण होगा। इसके पश्चात वे नए मंत्रियों, विधायकों से परिचय भी लेंगे। अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा जबकि सत्र के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को वित्तीय के साथ शासकीय कार्य सम्पादित होंगे। आज ही द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश होगा।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: